एयरपोर्ट रोड के किनारे मिला शव
08:41 AM Jun 14, 2025 IST
Advertisement
जीरकपुर (हप्र) :
Advertisement
जीरकपुर पुलिस को शुक्रवार को एयरपोर्ट रोड के 200 फीट पर सड़क के किनारे एक शव मिला। जांच के बाद मृतक की पहचान बिहार निवासी 43 वर्षीय अवधेश राय के रूप में हुई जोकि जीरकपुर में रहता था और अमेठी यूनिवर्सिटी के पास इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। जांच अधिकारी राजेश चौहान ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डेराबस्सी अस्पताल भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि अवधेश राय को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जो मौके से फरार हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस फिलहाल किसी गवाह या सबूत की तलाश कर रही है। जीरकपुर पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से आगे आकर जांच में मदद करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
Advertisement
Advertisement