मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मनीमाजरा में मिला शव, हत्या की आशंका

08:17 AM Apr 04, 2024 IST

मनीमाजरा, 3 अप्रैल (हप्र)
मनीमाजरा के शिवालिक गार्डन के साथ लगते लेबर चौक के निकट पुलिस ने मंगलवार देर रात एक शव बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक के सिर पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सेक्टर 16 अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। इस मामले में पुलिस आधा दर्जन के करीब लोगों को राउंडअप कर उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी थी। मृतक की पहचान मुकेश (45-50) के रूप में हुई है, जोकि लेबर चौक पर ही दिहाड़ी कर सो जाता था। पुलिस उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। पुलिस को इस मामले में लूट के इरादे से हत्या का शक है। पुलिस इसी ऐंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि किसी ने मृतक से पैसे लूटने के इरादे से उसका कत्ल किया है। आरोपी उसकी जान - पहचान वाले भी हो सकते हैं। पुलिस ने आसपास के कैमरे का रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया है। अब पुलिस मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाएगी। उसके बाद आगे की जांच और कार्रवाई की जाएगी। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर डीएसपी अभिनंदन भी पहुंचे और उन्होंने बारीकी से जांच की। मनीमाजरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राम दयाल ने बताया कि मृतक के पास से एक पत्थर मिला है जिस पर खून लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि लगता है कि किसी ने उसके सिर पर पत्थर मारा है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी को शीघ्र दबोच लेगी। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन के करीब लोगों को राउंडअप किया है।

Advertisement

Advertisement