चूड़धार चोटी पर खाई में मिला शव
नाहन (निस)
जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। नौहराधार के स्थानीय वाॅलंटियर की रेस्क्यू टीम ने शव को अंतिम पड़ाव के बाद चोटी पर चढ़ाई के दौरान एक खाई से बरामद किया। हालांकि, शव चोटी पर लापता हुए युवक अक्षय का है या फिर किसी अन्य व्यक्ति का, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट या अन्य वैज्ञानिक जांच से हो पाएगा। आशंका यही जताई जा रही है कि शव चूड़धार में लापता 28 वर्षीय अक्षय साहनी पुत्र अनिल साहनी हाउस नंबर 1320, सेक्टर 15, पंचकूला (हरियाणा) का है, जो महाशिवरात्रि के दौरान अपने साथी के साथ चूड़धार के लिए रवाना हुआ था। बता दें कि अक्षय साहनी पिछले 14 दिनों से लापता है। पहले एस.डी.आर.एफ. शिमला की पांच सदस्यीय टीम उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन कामयाबी हाथ न लगने के बाद प्रशासन ने मनाली से माउंट एवरेस्ट एक्पर्ट की टीम बुलाई। इस टीम को भी लापता युवक का कोई सुराग नहीं लगा। उधर, एस.डी.एम. संगड़ाह सुनील कायथ ने एक शव मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव की पहचान करना काफी मुश्किल है। लिहाजा, कन्फर्म तौर पर ये नहीं कहा जा सकता कि ये शव लापता युवक का ही है। शव को चोटी से नौहराधार पहुंचाया जा रहा है।