For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नशामुक्ति ही स्वस्थ-समृद्ध समाज का आधार : बंडारू दत्तात्रेय

04:05 AM Apr 14, 2025 IST
नशामुक्ति ही स्वस्थ समृद्ध समाज का आधार   बंडारू दत्तात्रेय
भिवानी में चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप के सदस्यों के साथ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 13 अप्रैल (हप्र)हरियाणा राज्य भारत स्काउट गाइड की शाखा चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के भिवानी पहुंचने पर सलामी दी तथा स्वागत किया। इस दौरान ओपन ग्रुप के कोऑर्डिनेटर लक्ष्मण गौड़ व ग्रुप लीडर सागर सज्जन सिंह, सह ग्रुप लीडर अमित कुमार ने राज्यपाल का स्काउट कैंप व स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल ने चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान की सराहना की तथा उन्हें भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप के कोऑर्डिनेटर लक्ष्मण गौड़ व ग्रुप लीडर सागर सज्जन सिंह ने बताया कि राज्यपाल के स्वागत में सम्मान गार्ड व बैंड की टुकड़ी का नेतृत्व सीनियर रोवर नितेश कुमार ने किया।
Advertisement

महावीर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्या एवं गाइड कैप्टन पुष्पा देवी ने स्काउट का चिह्न दर्शाया हुआ मंडोला आर्ट राज्यपाल को भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान 64 रोवर्स व रेंजर्स ने राज्यपाल को सलामी से सम्मान दिया। ग्रुप लीडर सागर सज्जन सिंह ने कहा कि राज्यपाल द्वारा उनके नशा मुक्त अभियान की सराहना करने के बाद उन्हें और भी प्रोत्साहन मिला है तथा वे इस अभियान को और भी तेजी व मजबूती से चलाएंगे। इस मौके पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि वे चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान से वाकिफ हैं। उन्होंने इस अभियान की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक आवश्यक और प्रेरणादायक पहल बताया। चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप का यह अभियान युवाओं को सही दिशा देने के साथ-साथ जन-जागरूकता का भी महत्वपूर्ण माध्यम है। इस मौके पर सीनियर रोवर अंकित, सीनियर रोवर हर्ष कुमार, हिमांशु भाटी, ध्रुव अग्रवाल, विजय अहीरवाल, वंश, पार्थ अग्रवाल, विवेक, रेंजर तमन्ना खुशी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement