केवल कागजों में नशामुक्ति, 18 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी : कुमारी सैलजा
09:59 AM Nov 26, 2024 IST
Advertisement
चंडीगढ़, 25 नवंबर (ट्रिन्यू)
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि नशामुक्ति को लेकर जो भी सरकारी योजनाएं हैं, वे कागजों में कैद होकर रह गई हैं। इसके नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। इसी वजह से प्रदेश में नशे की आपूर्ति कम होने के बजाय गत वर्ष की अपेक्षा 18 प्रतिशत बढ़ी है, तो काफी चिंतनीय है। नशे के शिकार युवा मौत का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में सरकार को नशामुक्ति की दिशा में सख्त कदम उठाना चाहिए। इस अभियान में पुलिस के साथ साथ समाज के हर व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए। सोमवार को चंडीगढ़ से जारी बयान में सैलजा ने कहा कि प्रदेश में नशा को लेकर जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वे काफी भयावह हैं। समाज के हर वर्ग के लोगों को भी इस ओर ध्यान देना होगा।
Advertisement
Advertisement