For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नशामुक्ति साइकिल रैली का रेवाड़ी में भव्य स्वागत

08:55 AM Nov 19, 2024 IST
नशामुक्ति साइकिल रैली का रेवाड़ी में भव्य स्वागत
रेवाड़ी पहुंची साइकिल रैली में शामिल लोगों का स्वागत करतीं केएलपी की प्राचार्या डाॅ. कविता गुप्ता। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 18 नवंबर (हप्र)
नशा मुक्ति विषय पर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर हरदीप सिंह बर्न के दिशा निर्देश में 11 हरियाणा बटालियन एनसीसी भिवानी तथा 8 हरियाणा बटालियन एनसीसी रेवाड़ी के एडम ऑफिसर कर्नल सोमबीर डबास की अगुवाई में साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली नूंह से होती हुई सोमवार को रेवाड़ी पहुंची। रैली का स्वागत 8 हरियाणा बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल वीएम सिंह, सूबेदार मेजर सुरजीत सिंह, सभी जेसीओ एवं एनसीओ तथा एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया। वहीं रैली का स्वागत के. एल. पी कॉलेज में प्राचार्या डॉ. कविता गुप्ता, लेफ्टिनेंट संजय कुमार, प्रदीप अहलावत, डाॅ. दिनेश कुमार, राकेश सिंघल तथा एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया। इसके बाद नशा मुक्ति विषय पर प्रोग्राम का आयोजन सेमिनार हॉल में किया गया। प्रोग्राम में 8 हरियाणा बटालियन एनसीसी रेवाड़ी के एडम ऑफिसर कर्नल सोमबीर डबास, फर्स्ट ऑफिसर राजेश कुमार, सूबेदार मेजर सुरजीत सिंह, साइकिल रैली की पूरी टीम तथा केएलपी कॉलेज तथा अहीर कॉलेज के सभी एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।
इस अवसर पर हरियाणा एनसीसी एयर विंग के कैडेट राहुल द्वारा नशा मुक्ति अभियान पर अपना संदेश दिया गया तथा हरियाणवी भाषा में रैप की प्रस्तुति दी गई। दूसरे एनसीसी कैडेट राहुल द्वारा विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया और सकारात्मक सोच व मजबूत इच्छा शक्ति और आत्मविश्वास के बल पर नशे से छुटकारा पाया जा सकता हैं। वहीं रैली में भाग ले रहे कैडेट्स द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। नशामुक्ति पर वहां उपस्थित सभी ऑफिसर तथा कैडेट्स को शपथ दिलाई गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement