मटदादू में लगाया नशा मुक्ति शिविर
डबवाली, 19 नवंबर (निस)
उपमंडल का गांव मटदादू बुरी तरह से नशे की चपेट में आ चुका है। नशे ने यहां के लगभग हर तीसरे घर में किसी न किसी रूप में पैर पसारना शुरू कर दिए है। इससे गांव में नौजवान जिंदगियों का नुकसान हो रहा है। गांव वासियों को नशे से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग ने नशा मुक्ति शिविर आयोजित किया गया। सिविल अस्पताल डबवाली के एसएमओ सुखवंत सिंह हेयर के निर्देशों पर नशा मुक्ति शिविर में डॉक्टर राजेश ने नशा पीड़ितों को जांचा। इस अवसर पर करीब 40 लोगों ने स्वेच्छा नशा छोड़ने के लिए दवाई ली। शिविर में जिला पुलिस डबवाली की एक टीम भी पहुंची। सरपंच प्रतिनिधि रणदीप सिंह मटदादु ने बताया कि गांव में काफी नौजवान नशे से ग्रस्त हैं। उन्होंने अफसोस जताते कहा कि अब हालत बद से भी बदतर हो चुके हैं, यदि अभी हालात पर काबू नहीं पाया गया तो आगामी वर्षों में लगभग हर घर तक नशा अपने पैर पसार लेगा।