डीसीपी ने किया मौली गांव का दौरा, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
रायपुररानी, 10 अप्रैल (निस)
डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक ने आज मौली गांव का दौरा कर कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। हाल ही में गांव में एक शादी समारोह के दौरान घुड़चढ़ी को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था, जिससे तनाव का माहौल बन गया। हालांकि, बाद में विवाह संपन्न हुआ और दूल्हा घोड़ी चढ़कर बारात लेकर निकला। प्रशासन की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में रही। डीसीपी ने गांव में शांति बनाए रखने के लिए अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में गांव में 7 नाके और करीब 100 पुलिसकर्मी तैनात हैं। रोज़ाना एक अतिरिक्त पुलिस कंपनी भी तैनात की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन का सहयोग करें। सभी पुलिसकर्मियों को दंगा विरोधी उपकरणों सहित सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान एसीपी सुरेंद्र ड्यूडी, इंस्पेक्टर सोमबीर ढाका और एसआई रवि प्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने शांति और सौहार्द बनाए रखने का आश्वासन दिया है।