डीसी ने किया एकलव्य आदर्श विद्यालय निचार का दौरा
रामपुर बुशहर, 29 अगस्त (हप्र)
उपायुक्त किन्नौर डॉ.अमित कुमार शर्मा ने आज जिला के निचार उपमंडल स्थित एकलव्य आदर्श विद्यालय निचार का दौरा किया तथा विद्यालय में चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया तथा विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही शिक्षा की गुणवत्ता को जांचा। उन्होंने इस दौरान राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों से भी जुड़ा रहना चाहिए ताकि स्वस्थ्य व तंदरूत रहकर एक सशक्त व्यक्तित्व का निर्माण संभव हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को खेलों से जोड़ रही है। उपायुक्त ने इस अवसर पर विद्यालय के खेल मैदान, सीवरेज प्रणाली, बाउंड्री वॉल, प्रशासनिक भवन व छात्रावास भवन के निर्माण कार्यों का जायजा लिया तथा निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
इसके उपरान्त उपायुक्त ने जिला के निगुलसरी के समीप बाधित हुए राष्ट्रीय उच्चमार्ग-5 के बहाली कार्य का भी निरीक्षण किया तथा बहाली कार्य में लगे श्रमिकों का हौंसला बढ़ाया। डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज जिला के टापरी स्थित सब्जी मंडी का भी दौरा किया तथा फलों के विपणन का जायजा लिया।