मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीसी ने लिया फसलों के नुकसान का जायजा

07:57 AM Mar 16, 2024 IST
भिवानी में शुक्रवार को ओलावृष्टि से खराब फसलों का जायजा लेते उपायुक्त नरेश नरवाल। -हप्र

भिवानी (हप्र)

Advertisement

उपायुक्त नरेश नरवाल ने शुक्रवार को गांव गौरीपुर, मधमाधवी, कितलाना, रूपगढ़, नंदगांव, मानहेरू के खेतों में जाकर ओलावृष्टि से सरसों व गेहूं की फसलों में हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम हरबीर सिंह, डीआरओ प्रदीप देशवाल तथा तहसीलदार अजय सैनी भी मौजूद रहें। इस दौरान किसानों ने डीसी से पोर्टल की अंतिम तारीख बढ़वाने की मांग की, जिस पर डीसी ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग को सरकार के पास भेजा जाएगा। किसानों ने डीसी को बताया कि गेहूं की बजाय सरसों की फसल में ओलावृष्टि से ज्यादा नुकसान हुआ है। इस पर डीसी ने किसानों से कहा कि वे किसी प्रकार की चिंता न करें, सभी के खेतों में जाकर पटवारियों द्वारा गिरदावरी की जाएगी और मुआवजा दिया जाएगा। डीसी ने किसानों से कहा कि वे फसलों में हुए नुकसान क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज करें ताकि मुआवजा राशि मिल सकें और फर्जी नुकसान को अपलोड न करें। उन्होंने संबंधित गांवों के राजस्व विभाग के अधिकारियों व पटवारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों का नुकसान पोर्टल पर दर्ज करवाएं।

Advertisement
Advertisement