मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीसी ने डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की जानकारी ली, मुख्य सचिव की बैठक में रखेंगे सभी मामले

11:32 AM Nov 15, 2024 IST
गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार अधिकारियों से विकास योजना की जानकारी लेते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 14 नवंबर (हप्र)
डीसी अजय कुमार ने आज गुरुग्राम जिला में निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं, पाइपलाइन में चल रहे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स, विभागीय समस्याओं के बारे में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। डीसी ने बताया कि अगले सप्ताह मुख्य सचिव हरियाणा सरकार की अध्यक्षता में होने वाली उच्चस्तरीय बैठक में इन सभी विषयों को रखा जाएगा। लघु सचिवालय सभागार में आयोजित हुई इस बैठक में डीसी अजय कुमार ने कहा कि जो विषय प्रदेश स्तर के हैं तथा जो जिला स्तर पर विभागों के आपसी समन्वय से हल होने वाले हैं, उन्हीं को मुख्य सचिव की बैठक में प्रस्तुत किया जाना है। इसलिए सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबधित मुद्दों की एक प्रोफाइल बनाकर डीसी ऑफिस में जमा करवा दें। बैठक में बादशाहपुर के एसडीएम अंकित कुमार चौकसे व मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव ने बताया कि उनके यहां एसडीएम व तहसील का नया कार्यालय बनाया जाना है। बादशाहपुर में अभी जमीन का निर्धारण नहीं हुआ है। मानेसर में स्थान का चयन कर लिया गया है। सोहना के एसडीएम होशियार सिंह ने बताया कि उनके यहां भी लोकनिर्माण विभाग द्वारा नए लघु सचिवालय का निर्माण करवाया जाएगा। सीएमओ डाॅ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि जिला में 150 सरकारी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र हैं। जिनमें से 23 अस्पताल 24 घंटे खुले रहते हैं। जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त निदेशक आई.एस. यादव ने बताया कि आईडीसी कालोनी में जलभराव की समस्या बनी रहती है। यहां एमएसएमई और जिला रजिस्ट्रार का भी कार्यालय है। खेल प्रशिक्षक संदीप कुमार ने बताया कि गांव फाजिलपुर बादली में स्टेडियम का निर्माण हो गया है, किंतु उसका पर्याप्त रास्ता नहीं है। जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन कसाना व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनीराम ने डीसी को बताया कि कई सरकारी स्कूलों में सफाई कर्मचारियों का अभाव है, जिनकी पूर्ति होनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement