For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डीसी ने विद्यार्थियों को वोट का महत्व बताया

07:29 AM Aug 29, 2024 IST
डीसी ने विद्यार्थियों को वोट का महत्व बताया
अम्बाला शहर में बुधवार को जिला फेस्ट में मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करते शिक्षा अधिकारी। -हप्र

अम्बाला शहर, 28 अगस्त (हप्र)
शिक्षा विभाग हरियाणा के सौजन्य से बुधवार को पीकेआर जैन गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला स्तरीय सांस्कृतिक फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि दीपशिखा प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ एसीयूटी रवि मीणा भी मौजूद रहे। यहां पहुंचने पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने मुख्यातिथि को पर्यावरण का प्रतीक पौधा देकर उनका अभिनंदन किया। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने इस मौके पर जिला स्तरीय सांस्कृतिक फेस्ट कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को कहा कि यह एक बेहतर प्लेटफार्म होता है। यहां से विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को निखारते हुए आगे बढ़ता है। खंड स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी आज यहां जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में पंहुचे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र को और मजबूत करने का काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों की आयु 1 जुलाई 2024 को 18 वर्ष की हो चुकी है वे अपनी वोट अवश्य बनवाएं। कार्यक्रम के दौरान 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा ग्रुप डांस, फोक डांस, स्किट व अन्य प्रस्तुतियां दी गईं। सांस्कृतिक फेस्ट में विद्यार्थियों ने खूब वाहवाही लूटी जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि खंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिला है। आज आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी तथा 29 अगस्त को 5वीं से 8वीं कक्षा तक के बच्चों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा, बीईओ सतबीर सैनी, नोडल अधिकारी अरविंद कुमार, नरोत्तम शर्मा, राजकुमार व विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement