डीसी, एसपी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, समाधान के दिये निर्देश
यमुनानगर,16 जनवरी (हप्र)
डीसी मनोज कुमार, एसपी राजीव देसवाल समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने बिलासपुर के गांव काठगढ़ के पंचायत भवन में रात्रि ठहराव कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण कराया।
डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने माता मंत्रा देवी के रास्ते में शौचालय बनाने व अन्य विकास कार्यों के बारे में निर्देश दिए। काठगढ़ के लोगों ने गांव से पानी निकासी को लेकर नाले के निर्माण करने की मांग की। गांव रामपुर गेन्दा के ऋषि पाल ने गांव में फिरनी का निर्माण करवाने की मांग रखी। गांव काठगढ़ ग्रामीणों ने कहा कि श्री आदि बद्री पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण शरारती तत्वों की आवाजाही अधिक रहती है। उन पर अंकुश लगाया जाये। रात्रि ठहराव में गांव काठगढ़ निवासी राजेंद्र कुमार ने अपने कच्चे मकान को पक्का बनवाने के लिए मांग रखी। गांव काठगढ़ के ग्रामीण सुल्तान सिंह, रामकरण ने कहा कि रणजीतपुर से बस सर्विस लगाई जाए। उन्होंने कहा कि गांव से रोजाना 20 से ज्यादा छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए बिलासपुर व यमुनानगर जाती है तो उनके लिए बस सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। जिस पर रोडवेज अधिकारियों को समस्या के निस्तारण के आदेश दिए। पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने नशे को रोकने की मांग पर कहा कि नशे के तस्करों की जानकारी पुलिस को दें।