For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डीसी ने की मोहाली जिले के एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स पर सौंदर्यीकरण योजना की समीक्षा

07:47 AM Jun 21, 2025 IST
डीसी ने की मोहाली जिले के एंट्री एग्जिट प्वाइंट्स पर सौंदर्यीकरण योजना की समीक्षा
मोहाली में शुक्रवार को अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए डिप्टी कमिश्नर मोहाली।-निस
Advertisement

मोहाली, 20 जून (निस)
साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर जिले की छवि को सुंदर और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज गमाडा, नगर निगम मोहाली और विभिन्न शहरी स्थानीय संस्थाओं के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान सड़कों के किनारे कूड़ा फेंकने और निर्माण मलबा डंप करने की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताई गई। डीसी ने गमाडा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मलबे के निपटारे के लिए चिन्हित स्थल तुरंत निर्धारित करें और बड़े स्तर पर रीसाइक्लिंग प्लांट की योजना बनाएं ताकि मलबे को ईंटों व ब्लॉकों जैसी उपयोगी सामग्री में बदला जा सके। उन्होंने कहा कि “सड़कों की सफाई और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए गमाडा और नगर निगम को कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।” कोमल मित्तल ने यह भी कहा कि “गमाडा के तहत आने वाले क्षेत्रों में बार-बार कूड़े और मलबे की समस्या सामने आ रही है, जिसे तत्काल सुधारात्मक कदमों से दूर किया जाए।” शहरी संस्थाओं को भी सड़क किनारे डंपिंग पर नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जोर देकर कहा कि “नागरिकों को जिम्मेदारी से कूड़ा निपटान हेतु प्रेरित करने के लिए जनजागरूकता अभियान भी चलाए जाएं।” इसके साथ ही, चंडीगढ़ और पड़ोसी राज्यों से जुड़ने वाली मुख्य सड़कों पर हरियाली और पेवर ब्लॉक लगाकर सौंदर्यीकरण किया जाए। मानसून को ध्यान में रखते हुए डीसी ने सभी विभागों को बंद नालियों की सफाई करने और वर्षा जल निकासी सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए। सड़क किनारे रेहड़ियों के कारण ट्रैफिक बाधित न हो, इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को “उचित वेंडिंग जोन” चिन्हित करने के निर्देश दिए। इस बैठक में ‘गेटवे ऑफ पंजाब’ डेराबस्सी में एक आधुनिक स्वागत द्वार की योजना भी चर्चा का विषय रही। साथ ही एयरपोर्ट रोड, मोहाली और पंचकूला रोड पर स्टील साइनबोर्ड लगाने की योजना पर भी विचार हुआ।
बैठक में नगर निगम कमिश्नर परमिंदर पाल सिंह, एडीसी अनमोल सिंह धालीवाल, गमाडा के मुख्य इंजीनियर अनुज सहगल व डेराबस्सी, ज़ीरकपुर, खरड़ और नयागांव की नगर काउंसिलों के अधिकारी शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement