For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

डीसी ने की पानी निकासी प्रबंधों की समीक्षा

08:14 AM Jul 13, 2023 IST
डीसी ने की पानी निकासी प्रबंधों की समीक्षा
भिवानी में बारिश के मौसम में ड्रेनों का जायजा लेते अधिकारी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 12 जुलाई (हप्र)
डीसी नरेश नरवाल की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में बुधवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जन स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग और शहरी स्थानीय निकाय विभागों के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीसी नरवाल ने शहरी इलाके में बाढ़ नियंत्रण कार्यों की समीक्षा की। डीसी नरवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में बनाए गए सभी डिस्पोजल पर बिजली के कनेक्शन के साथ-साथ डीजल के जनरेटर सेट उपलब्ध हों ताकि विकट स्थिति बनने पर उनके माध्यम से पानी की निकासी निरंतर होती रहे। उन्होंने कहा कि डीजल प्राप्त मात्रा में रखें। डीसी ने निर्देश देते हुए कहा कि शहर में जलभराव वाले इलाकों की पहचान करें और वहां से पानी की निर्बाध रूप से निकासी पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
एडीसी, एसडीएम ने किया ड्रेनों का निरीक्षण
एडीसी अनुपमा अंजलि और एसडीएम दीपक बाबू लाल करवा ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर जिला में बाढ़ राहत प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न ड्रेन का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए। अधिकारियों ने सबसे पहले भिवानी घग्घर ड्रेन का निरीक्षण किया। इसके बाद खरक में रोहतक रोड पर खरक ड्रेन का निरीक्षण किया। खरक में निरीक्षण के दौरान सीएम ग्रीवेंस कमेटी सदस्य कमल फौजी और अन्य ग्रामीणों ने एडीसी से गांव खरक खुर्द के रातूसर तालाब, भैसडवाला तालाब और पीर खुदाने वाली जोहड़ी में पानी निकासी के लिए मोटर स्थापित करवाने की मांग की। इसके बाद अधिकारियों ने कलिंगा में ड्रेन, गांव सैय में अतिरिक्त पानी स्टोर करने के लिए खेतों में चार एकड़ में बनाए जा रहे तालाब, मुंढाल में हिसार-दिल्ली रोड पर बनाए गए पानी के निकासी सिस्टम, मुंढाल ड्रेन, सैमन-धनाना लिंक ड्रेन और मिताथल-घुसकानी लिंक ड्रेन का जायजा लिया और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×