मलेरिया के आंकड़ों पर डीसी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को फटकारा
10:15 AM Aug 11, 2021 IST
गुरुग्राम, 10 अगस्त (हप्र)
Advertisement
मलेरिया व डेंगू की रोकथाम को लेकर हुई बैठक में डीसी ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उपलब्ध करवाए आंकड़ों पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फील्ड में जाकर जमीनी जानकारी हासिल कर रिपोर्ट दें। मलेरिया वर्किंग कमेटी की बैठक में डीसी डाॅक्टर यश गर्ग ने डिप्टी सिविल सर्जन डाॅक्टर सुधा गर्ग से मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया के आंकड़ों के बारे में पूछा। लेकिन डिप्टी सिविल सर्जन द्वारा दी गई जानकारी को असंतुष्टिपूर्ण बताते हुए डीसी ने उन्हें धरातल पर काम करने की सलाह दी। डिप्टी सिविल सर्जन ने दावा किया था कि गुरुग्राम में मलेरिया के सिर्फ चार केस हैं। उन्होंने बीमारियां फैलाने वाले मच्छरों के प्रसार होने से रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया।
Advertisement
Advertisement