मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समस्या के स्थायी समाधान की पहल डीसी ने मौके का किया मुआयना

10:09 AM Oct 25, 2024 IST
धारूहेड़ा में बृहस्पतिवार को राजस्थान से आ रहे दूषित पानी की समस्या का जायजा लेते डीसी अभिषेक मीणा। -हप्र

रेवाड़ी, 24 अक्तूबर (हप्र)
राजस्थान के भिवाड़ी क्षेत्र से धारूहेड़ा में आ रहे दूषित पानी की समस्या के समाधान को लेकर डीसी अभिषेक मीणा ने बृहस्पतिवार को को मौके का मुआयना किया। उनके साथ एसडीएम सुरेंद्र सिंह भी मौजूद थे।
इस दौरान एचएसवीपी, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिंचाई, एचएसआईआईडीसी सहित कई विभागों के अधिकारियों को दूषित पानी को धारूहेड़ा के इलाके में आने से रोकने के लिए चर्चा की गई।
इससे पहले स्थानीय लघु सचिवालय में भी अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रस्तावित कार्य योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। पानी को रोकने के लिए कार्य योजना के ड्राफ्ट जल्द से जल्द चंडीगढ़ मुख्यालय को मंजूरी के लिए भेजे जाने के निर्देश दिए गए।

Advertisement

Advertisement