डीसी ने किया रेलवे ट्रैक के साथ प्रस्तावित सड़क का निरीक्षण
रोहतक, 4 दिसंबर (हप्र)
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने स्थानीय ऐलीवेटिड रेलवे ट्रेक के साथ-साथ बनने वाली सड़क का अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया। उन्होंने स्थानीय बजरंग भवन से डबल फाटक तक ऐलीवेटिड रेलवे ट्रेक के दोनों ओर विभागों द्वारा किए जर रहे कार्यों का अवलोकन किया तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि विभाग सौपे गए कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करवाकर फोटो सहित कार्रवाई रिपोर्ट भिजवाए। उन्होंने मौके पर अधिकारियों से जमीन की पैमाइश भी करवाई।
धीरेंद्र खड़गटा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग से संबंधित कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करें। ऐलीवेटिड रेलवे ट्रेक के दोनों ओर सड़क प्रस्तावित है, जिसका निर्माण लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम द्वारा करवाया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को इससे पूर्व भी आवश्यक हिदायतें जारी की जा चुकी है। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने अब तक संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्रवाई का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि रेलवे ऐलीवेटिड ट्रैक के साथ-साथ सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के चलते सड़क निर्माण का फैसला लिया गया है।