डीसी ने किया एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के निर्माण का निरीक्षण
करनाल, 23 नवंबर (हप्र)
करनाल के डीसी अनीश यादव ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कैलाश-कुंजपुरा रोड पर बन रहे एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। अत्याधुनिक सविधाओं से सुसज्जित इस स्टेडियम की सौगात जल्द ही करनाल वासियों को मिलेगी। बृहस्पतिवार को डीसी अनीश यादव ने इस स्टेडियम का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीसी अनीश यादव ने कहा कि मैदान में पानी की बौछार के लिए स्टेडियम में वाटर कैनन लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम से युवाओं को बहुत लाभ मिलेगा। बता दें कि इस हॉकी स्टेडियम को करीब 7 एकड़ में बनाया गया है। करनाल के सेक्टर-32 में बन रहे इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्विमिंग पूल और बैडमिंटन व स्क्वैश कोर्ट के कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्रक्चर से जुड़ी ट्रस को लगाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जीएम रामफल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।