मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीसी ने गांव निमोठ में किया आधुनिक आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन

12:36 PM Jun 08, 2023 IST

गुरुग्राम, 7 जून (हप्र)

Advertisement

डीसी निशांत कुमार यादव ने आज सोहना खंड के गांव निमोठ में पहुंचकर आधुनिक आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया। सामाजिक संस्था यूनाइटेड वे व पीएनबी हाउसिंग ने संयुक्त रूप से सोहना खंड के गांव निमोठ सहित गांव सरमथला, सतलाका व लोह सिंघानी में आंगनवाड़ी केंद्रों का आधुनिक ढंग से कायाकल्प करते हुए उपर्युक्त चारों आंगनवाड़ी केंद्रों व जिला के 17 स्कूलों में सोर ऊर्जा सिस्टम स्थापित किए हैं। डीसी निशांत कुमार यादव ने आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन करने उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के आंगनवाड़ी केंद्रों में दी जा रही सुविधाओं के चलते इनकी देश में एक विशेष पहचान है। ऐसे में आंगनवाड़ी केंद्रों को स्वच्छ रखना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। डीसी ने ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि वे गांव में 6 वर्ष तक के उम्र के प्रत्येक बच्चे को आंगनवाड़ी केंद्रों में जरूर भेंजे। डीसी निशांत कुमार यादव ने इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जून माह में जन्मी बच्चियों के साथ केक काटकर उन्हें आशीर्वाद भी दिया। सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह ने यूनाइटेड वे व पीएनबी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था की इस सामाजिक पहल से क्षेत्र की अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

Advertisement
Advertisement