हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत ‘खेलो गुरुग्राम मुहिम’का डीसी ने किया शुभारंभ
गुरुग्राम, 16 जुलाई (हप्र)
आजादी के अमृत काल में आमजन के बीच जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए सुरक्षित और अधिक समावेशी समाज बनाने के उद्देश्य से हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत जिला में खेलो गुरुग्राम महोत्सव का आज शुभारंभ हो गया। डीसी निशांत कुमार यादव ने गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नाथूपुर के ग्राउंड में पहुंच कर खण्ड की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचने पर डीसी का नाथूपुर व आस-पास के गणमान्य लोगों ने स्वागत किया और जिला प्रशासन द्वारा आरंभ खेलो गुरुग्राम व ग्रीन गुरुग्राम मुहिम की प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम से किया था कार्यक्रम का शुभारंभ
डीसी निशांत कुमार यादव ने प्रतियोगिता में शामिल टीम के खिलाड़ियों से परिचय लिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीती 21 मई को गुरुग्राम में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम के दौरान हरियाणा उदय कार्यक्रम लांच किया था। खेलो गुरुग्राम मुहिम से जिला के करीब पांच हजार खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया है।