For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डीबीयू इंडिया और डीबीयू अमेरिका ने यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका के साथ किया समझौता

07:11 AM Apr 19, 2024 IST
डीबीयू इंडिया और डीबीयू अमेरिका ने यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका के साथ किया समझौता
देश भगत विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. संदीप सिंह और यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका की अध्यक्ष जिल मार्टिन समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए।-निस
Advertisement

समराला, 18 अप्रैल (निस)
देश भगत यूनिवर्सिटी इंडिया और देश भगत यूनिवर्सिटी अमेरिका (डीबीयूआई/डीबीयूए) ने हाथ मिलाकर फेयर लेक्स सर्किल, फेयरफैक्स, अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका (यूएनए) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस अकादमिक सहयोग का उद्देश्य दो संगठनों के बीच आदान-प्रदान के सभी मामलों में सहयोग बढ़ाना है। देश भगत यूनिवर्सिटी इंडिया डिप्लोमा, यूजी, पीजी और पीएचडी के लिए 200 से अधिक कार्यक्रमों की पेशकश कर रहा है। वहीं, देश भगत यूनिवर्सिटी अमेरिका सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस में 5 साल एमबीबीएस के रूप में जाना जाने वाला कोर्स मेडिसन ऑफ डॉक्टरेट प्रदान करता है।
देश भगत विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. संदीप सिंह और यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका (यूओएनए) की अध्यक्ष जिल मार्टिन दोहरी डिग्री कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सहमत हुए। यूओएनए के योग्य स्नातक डीबीयू इंडिया और इसके अंतरराष्ट्रीय परिसरों में अनुसंधान और शैक्षणिक कार्यक्रमों में दाखिला लेने के पात्र हैं।
उत्तरी अमेरिका विश्वविद्यालय (यूओएनए) में अपने कार्यक्रमों के पूरा होने पर करिअर व्यावहारिक प्रशिक्षण और वैकल्पिक व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ डीबीयू छात्रों की सहायता करेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement