For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Dayalu Yojana : दुर्घटना में जान गंवाने वाले 2286 लोगों के परिजनों को 87 करोड़ की मदद, CM ने ऑनलाइन ट्रांसफर की राशि

06:17 PM May 05, 2025 IST
dayalu yojana   दुर्घटना में जान गंवाने वाले 2286 लोगों के परिजनों को 87 करोड़ की मदद  cm ने ऑनलाइन ट्रांसफर की राशि
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 5 मई।
Dayalu Yojana : हरियाणा सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई ‘दयालु’ योजना के तहत सोमवार को राज्य के 2 हजार 286 लाभार्थियों को 86 करोड़ 93 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिली। सीएम नायब सिंह सैनी ने ऑनलाइन यह पैसा सभी के बैंक खातों में ट्रांसफर किया।

Advertisement

गरीब परिवारों में परिवार के कमाने वाले मुखिया की दुर्घटना में मौत हो जाने पर परिवार की आर्थिक मदद के लिए पूर्व की मनोहर सरकार ने पहली अप्रैल, 2023 से दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु) योजना की शुरूआत की थी। योजना के तहत अभी तक 28 हजार 644 लाभार्थियों को 1076 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक मदद की जा चुकी है।

योजना में 6 से 60 वर्ष आयु वर्ग तक के लोगों को शामिल किया है। 6 से 12 वर्ष तक की आयु के बच्चे की मृत्यु होने पर परिवार को 1 लाख, 12 से 18 वर्ष की आयु तक के किशोर की मौत होने पर 2 लाख, 18 से 25 आयु तक के युवक की मौत होने पर 3 लाख व 25 से 50 आयु तक के व्यक्ति की मौत होने पर 5 लाख रुपये की मदद परिवार को मिलती है।

Advertisement

इसी तरह 45 से 60 वर्ष की आयु तक के व्यक्ति की मृत्यु होने पर परिवार को 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। ऐसे मामले में जहां लाभार्थी की आयु 25 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष तक है तथा परिवार में कोई नाबालिग लड़की है तो 5 लाख रुपये की सहायता राशि में से 2.5 लाख रुपये नाबालिग लड़की के बैंक खाते में भेजे जाएंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement