For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डीएवी की निधि को स्टार्टअप में प्रथम स्थान, सीएम ने किया सम्मानित

06:44 AM Jan 14, 2025 IST
डीएवी की निधि को स्टार्टअप में प्रथम स्थान  सीएम ने किया सम्मानित
जींद के डीएवी स्कूल की छात्रा निधि और अन्य बच्चों को सम्मानित करते सीएम नायब सैनी। -हप्र
Advertisement

जींद, 13 जनवरी (हप्र)
जींद के डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा निधि ने उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार एनएसएस के जिला समन्वयक अधिकारी हंसवीर रेढू के नेतृत्व में गठित कमेटी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय स्टार्टअप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे जींद जिले में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। निधि को इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए 12 जनवरी को पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। डीएवी की छात्रा निधि ने अपने स्टार्टअप आइडिया में अद्भुत रचनात्मकता और व्यावसायिक संभावनाओं को प्रस्तुत किया, जिसे निर्णायक मंडल द्वारा बेहद सराहा गया। यह उपलब्धि न केवल निधि की मेहनत और लगन को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि युवा पीढ़ी में नवाचार और समाज को नयी दिशा देने की अद्भुत क्षमता है। निधि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय की प्रधानाचार्या रश्मि विद्यार्थी और एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुंडू के मार्गदर्शन को दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement