दविंद्र बंबीहा ने ली सचिन वधवा की हत्या की जिम्मेदारी
शाहाबाद मारकंडा, 2 जनवरी (निस)
शाहाबाद में सचिन वधवा हत्याकांड ने नया मोड़ ले लिया जब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज में दविंद्र बंबीहा ग्रुप ने सचिन वधवा हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है। वहीं इस मेसेज के वायरल होने के बाद जिला अपराध शाखा ने इस मैसेज की पड़ताल शुरू कर दी है और इसे हत्याकांड की जांच में शामिल कर लिया है।
जिला अपराध शाखा-2 के इंस्पैक्टर प्रतीक कुमार ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है कि यह मैसेज कहां से और सोशल मीडिया के किस प्लेटफार्म से वायरल किया गया है। पुलिस और जिला अपराध शाखा की टीमें अभी गुपचुप ढंग से कार्रवाई कर रही हैं और कईं लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। आस-पास के क्षेत्र की सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली गई है। पुलिस की अलग-अलग टीमें यहां-वहां दबिश देने पर भी लगी हैं।
सचिन हत्याकांड का एक एंगल यह भी सामने आ रहा है कि जब शूटर फ्रैश कट हेयर सेलून में वारदात को अंजाम देने के लिए आया तो उसने सचिन वधवा का नाम पूछा। जब सचिन वधवा ने बताया कि वह सचिन वधवा है तो शूटर ने गोली चलाई। पुलिस अब यह भी सोच रही है कि शूटर ने पुलिस को गुमराह करने के लिए तो नहीं सचिन वधवा का नाम पूछा। क्योंकि शूटर ऐसा करके दिखाना चाहता हो कि वह सचिन वधवा को जानता या पहचानता नहीं।