For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

David Warner Blasts Air India: बिना पायलट के क्यों बैठाया? उड़ान में देरी पर जताई कड़ी नाराजगी

10:24 AM Mar 23, 2025 IST
david warner blasts air india  बिना पायलट के क्यों बैठाया  उड़ान में देरी पर जताई कड़ी नाराजगी
फाइल फोटो-प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 23 मार्च (एजेंसी)
David Warner Blasts Air India  ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने एयर इंडिया की उड़ान में घंटों देरी पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया कि यात्रियों को बिना पायलट के विमान में क्यों बैठाया गया?

Advertisement


शनिवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए वॉर्नर ने लिखा, "हम बिना पायलट वाले विमान में सवार हुए और घंटों इंतजार करते रहे। आखिर यात्रियों को पहले से क्यों नहीं बताया गया?"

Advertisement

वॉर्नर की यह पोस्ट तेजी से वायरल हुई, जिससे एयर इंडिया को जवाब देना पड़ा। एयरलाइन ने सफाई देते हुए कहा कि बेंगलुरु हवाई अड्डे पर मौसम खराब होने के कारण कई उड़ानों में व्यवधान आया था, जिसकी वजह से चालक दल समय पर नहीं पहुंच सका।

एयर इंडिया ने बयान में कहा, "आपकी उड़ान का संचालन करने वाला दल पिछले असाइनमेंट में मौसम से प्रभावित था, जिससे देरी हुई।" हालांकि, इस सफाई से यात्रियों की परेशानी कम होती नहीं दिख रही।

वॉर्नर के इस ट्वीट पर कई यात्रियों ने भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें कुछ ने एयर इंडिया की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए, तो कुछ ने उन्हें धैर्य रखने की सलाह दी।

अब देखना यह होगा कि एयर इंडिया इस तरह की देरी को लेकर भविष्य में क्या कदम उठाती है और क्या वॉर्नर की शिकायत से कोई बदलाव आएगा!

Advertisement
Advertisement