मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जिला स्तर तैराकी में डीएवी के छात्रों ने बाजी मारी

07:26 AM Jul 03, 2025 IST
अम्बाला शहर डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के तैराकी में मेडल जीतने वाले विद्यार्थी प्रिंसिपल के साथ। -हप्र

अम्बाला शहर (हप्र) :

Advertisement

वॉर हीरो मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तर पर तैराकी प्रतियोगिता में डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल अम्बाला शहर के छात्रों ने अनेक पदक प्राप्त कर विद्यालय तथा माता पिता का नाम रोशन किया है। प्रिंसिपल डॉ. राधारमण सूरी के अनुसार इस प्रतियोगिता में मुख्यातिथि राजेंद्र विज योग संस्थान के सेक्रेटरी रहे। प्रतियोगिता में लगभग अलग-अलग वर्गों के 400 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें कक्षा दसवीं का तेजस्वीर ने अंडर 17 में विभिन्न वर्गों मे भाग लेते हुए 6 सिल्वर व एक ब्रॉन्ज पदक प्राप्त किया। वहीं कक्षा नौवीं की छात्रा शक्ति ने अंडर-14 में विभिन्न वर्गों की तैराकी मे भाग लेकर 6 सिल्वर पदक, 2 ब्रॉन्ज पदक व एक गोल्ड पदक प्राप्त किया। इन दोनों छात्रों का चयन राज्य स्तर पर हो गया है, प्रतियोगिता 7 जुलाई से 12 जुलाई को है। प्रधानाचार्य सूरी ने दोनों विद्यार्थियों को, उनके खेल अध्यापक हर्ष कुमार को व माता-पिता को बधाई दी व छात्रों को शुभकामनाएं दी।

Advertisement
Advertisement