मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीएवी पीजी कॉलेज करनाल ने यूथ फेस्टिवल में रचा इतिहास

10:54 AM Oct 23, 2024 IST
यूथ फेस्टिवल की विजेता टीम डीएवी पीजी कॉलेज करनाल के प्रिंसिपल व स्टाफ के साथ। -हप्र

करनाल, 22 अक्तूबर (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के निर्देशन में एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में चल रहे तीन दिवसीय करनाल-पानीपत जोन के 47वें यूथ फेस्टिवल में डीएवी पीजी कॉलेज करनाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 से अधिक विधाओं में पुरस्कार जीते हैं।
प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने बताया कि महाविद्यालय की टीम ने 35 से अधिक श्रेणियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यूथ फेस्टिवल सांस्कृतिक परंपराओं और विरासतों को संजोए रखने का महत्वपूर्ण माध्यम है, जिससे विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिलता है। डॉ. सैनी ने विद्यार्थियों की ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और कहा कि फेस्टिवल से संस्कृति का प्रचार-प्रसार होता है, साथ ही विद्यार्थियों को अपनी विरासत, परंपराओं और रीति-रिवाजों को जानने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवा पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ने का कार्य करते हैं, खासकर जब आज की नवीन तकनीकों के कारण युवा संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों, टीमों के इंचार्ज, स्टाफ सदस्यों, कलाकारों और सहयोगियों को बधाई दी और भविष्य में और भी श्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद जताई। उन्होंने विशेष रूप से युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग की संयोजक डॉ. पूनम वर्मा, डॉ. लवनिश बुद्धिराजा आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement