तलवारबाजी में छाये डीएवी के बच्चे
जींद, 25 जनवरी (हप्र)
जींद के डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपने क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर तलवारबाजी में फिर से अपना परचम लहराया है। बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर डॉ.धर्मदेव विद्यार्थी ने बच्चों को बधाई दी।
खेलो इंडिया नेशनल तलवारबाजी प्रतियोगिता 20 से 24 जनवरी तक चेन्नई में आयोजित की गई। डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जींद के डीएवी स्कूल के बच्चों ने अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। कुमारी प्राची ने फाॅयल में एकल प्रतियोगिता में कांस्य पदक और टीम प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। टीम प्रतियोगिता में एप्पी में कुमारी खुशी और कुमारी दीपांशी ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर हरियाणा राज्य और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। डॉ विद्यार्थी ने पदक प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और कोच वीना सैनी तथा दिनेश कुमार को शुभकामनाएं दी।