मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

डीएवी शताब्दी कॉलेज के शिक्षक सम्मानित

11:06 AM Sep 08, 2024 IST
फरीदाबाद में एनजीओ जनशरणम और इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य कॉलेज के शिक्षकों को सम्मानित करते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 7 सितंबर (हप्र)
पर्यटन विभाग के विद्यार्थियों ने डीएवी शताब्दी कॉलेज में शिक्षकों का पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर एनजीओ जनशरणम और इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के सहयोग से महाविद्यालय सभागार में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पीसीएस अधिकारी दिलीप सिंघल और इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सचिव विजेंदर सिंह व जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरुषोत्तम सैनी शामिल हुए। साथ ही आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल और बीबीए विभाग ने स्नातक और परास्नातक विद्यार्थियों के लिए कोटेशन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। एनजीओ जनशरणम ने महाविद्यालय के उन्नीस शिक्षकों व जनशरणम के शिक्षकों को उनके शिक्षण क्षेत्र में दस वर्ष से ज्यादा योगदान के लिए सम्मानित भी किया। डॉ. अर्चना भाटिया, रेखा शर्मा, डॉ. प्रीति झा और डॉ. ललित ढींगरा द्वारा संपादित पुस्तक इमर्जिंग ट्रेंड्स एंड इनोवेशन तथा डाॅ. मीनाक्षी हुड्डा, उत्तमा पांडे, कुमुद शर्मा और माया वर्मा द्वारा संपादित वैल्यू एडेड कोर्स की पुस्तक डिजिटल एंड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन का विमोचन किया गया। इसके साथ ही डॉ. अर्चना भाटिया, गार्गी शर्मा, नीति नागर और अनामिका द्वारा संपादित एक अन्य पुस्तक फ्रॉम स्ट्रेस टू सक्सेस कल्टीवेटिंग हैप्पीनेस एट वर्कप्लेस नामक पुस्तक का भी विमोचन किया गया।

Advertisement

Advertisement