सांसद भारत दर्शन की बेटियों ने किया ताजमहल का दीदार
हमीरपुर, 6 अगस्त (निस)
केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे सांसद भारत दर्शन योजना का रविवार को छठवां दिन रहा। यात्रा पर गईं हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की 21 होनहार बेटियों ने आगरा में प्रातः विश्व विख्यात ताजमहल के दीदार किए। अनुराग ठाकुर के विशेष आग्रह पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा निर्देश व प्रातः 4:00 बजे प्रशासन ने ताजमहल खोला। सभी बेटियों ने बीते कल लखनऊ में योगी से शिष्टाचार भेंट की थी।आगरा में ताजमहल का अवलोकन करने के पश्चात सभी बेटियां दिल्ली पहुंची जहां उन्हें टेरिटोरियल आर्मी मुख्यालय जाने का अवसर प्राप्त हुआ। बेटियों ने टेरिटोरियल आर्मी मुख्यालय का भ्रमण कर आर्मी के कामकाज, इसमें करियर और देश की सुरक्षा समेत अन्य कई पहलुओं को जाना समझा। यहां पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बेटियों ने सैन्य अधिकारियों की देख-रेख में फ़ायरिंग भी की। टेरिटोरियल आर्मी के बाद बेटियां जोमेटो के मुख्यालय गईं जहां उन्हें स्टार्टअप्स के काम-काज के तौर तरीक़ों और कॉरपोरेट मैनेजमेंट के गुर सीखने को मिले।