For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ड्राइवर और कामवाली की बेटियों ने किया आईआईटी मेन्स उत्तीर्ण

07:53 AM Apr 26, 2024 IST
ड्राइवर और कामवाली की बेटियों ने किया आईआईटी मेन्स उत्तीर्ण
Advertisement

हिसार, 25 अप्रैल (हप्र)
हिसार क्षेत्र की रहने वाली दो बेटियों रजनी और निशा ने अभी हाल ही में घोषित नतीजों में आईआईटी मेंस की परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़े हैं। अब वे आईआईटी एडवांस की परीक्षा की तैयारी में जुट गई है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश रतन शर्मा के प्रयासों ने दो बेटियों के भविष्य को उज्ज्वल करने का काम किया है।
आप प्रदेश प्रवक्ता शर्मा ने बताया कि कैमरी रोड निवासी रजनी और निशा का दाखिला आज से 12 वर्ष पूर्व उनके स्कूल में हुआ था। उन्होंने बताया कि रजनी के पिता नहीं हैं और उसकी मां घरों में सफाई करती है। वहीं निशा के पिता ड्राइवर हैं और मां फैक्ट्री में काम करती हैं। शर्मा ने कहा कि घरों में झाड़ू-पोछा करने वाली मां, जिसके पति का देहांत हो गया हो, उसके लिए ये कितनी बड़ी उपलब्धि होगी। निशा की मां को परिवार से इसलिए निकाल दिया गया था क्योंकि उनके 4 बेटियां हो गई थीं। आज निशा जिस मुकाम पर पहुंची है, ये उनकी मां के लिए कितना महत्व रखता है, यह शायद वो बयां भी नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो 12 वर्ष संघर्ष किया वो अब सफल हो रहा है। उन्होंने बताया कि पांचवी कक्षा के बाद 134ए के माध्यम से दोनों ही बेटियों का एक निजी स्कूल में दाखिला करवाया। नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक दोनों को एस्पायरिंग करियर्स में नि:शुल्क शिक्षा दिलवाई। बेहतर व उच्च शिक्षा नि:शुल्क देने के लिए उमेश ने एस्पायरिंग करियर्स स्वामी पीयूष मेहता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा की व्यवस्था की है, उसी प्रकार प्रदेश में भी पार्टी सरकार आने पर सभी के लिए बेहतर शिक्षा का संकल्प लिए हुए है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×