मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बेटियां मुस्कुराने का मौका देती हैं, इन्हें संवारें: राजेश नागर

07:34 AM Nov 04, 2023 IST
अपने गांव तिगांव पहुंची आर्चरी खिलाड़ी सरिता अधाना को पैरा एशियाई खेलों में सिल्वर मैडल जीतने पर आशीर्वाद देते विधायक राजेश नागर व अन्य। -निस

बल्लभगढ़, 3 नवंबर (निस)
विधायक राजेश नागर ने पैरा एशियन गेम्स में सिल्वर मैडल जीतकर लौटी आर्चरी खिलाड़ी सरिता अधाना को उनके घर पहुंचकर आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बेटियां मुस्कुराने का मौका देती हैं, इन्हें संवारने में कोई कमी न आने दें। सरिता तिगांव की निवासी हैं। उनकी जीत के बाद तिगांव में हर्ष का माहौल है। विधायक राजेश नागर ने कहा कि बेटी सरिता अधाना ने अपने परिवार, क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ऊंचा किया है। इसके लिए वह बधाई की पात्र है लेकिन हमें उसे आशीर्वाद और सहयोग भी देना होगा जिससे कि वह और ऊंचाई प्राप्त कर सके। श्री नागर ने कहा कि हरियाणा की सरकार खिलाडिय़ों को हर क्षेत्र में सहयोग कर रही है। हमारा प्रयास होगा कि बिटिया को शासन-प्रशासन का भी सहयोग मिल सके। श्री नागर ने सरिता के परिजनों को भी शुभकामनाएं और बधाई दी कि उनकी बेटी दुनिया में उनका नाम रोशन कर रही है। सरिता इसी वर्ष यूरोप में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक गोल्ड व एक ब्रौंज मैडल के साथ-साथ तीन विश्व रिकॉर्ड भी स्थापित कर चुकी हैं। वह राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी एक दो सिल्वर और एक ब्रौंज मैडल जीत चुकी हैं।

Advertisement

Advertisement