मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्राईसिटी में बेटियों का दबदबा

10:01 AM May 14, 2025 IST

एस.अग्निहोत्री/ हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 मई
सीबीएसई की ओर से मंगलवार को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। दसवीं की तरह बारहवीं में भी बेटियों का दबदबा रहा। चंडीगढ़ के केबीडीएवी सेक्टर-7 में कॉमर्स की छात्रा श्रेया गर्ग 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर ट्राईसिटी की ओवरऑल टॉपर रहीं। श्री गुरु हरकृष्ण मॉडल स्कूल के आरव गोयल ने मेडिकल में 99 फीसदी अंक हासिल कर ट्राईसिटी में टॉप किया। सेंट जोसेफ स्कूल की चार्मी ने आर्ट्स में 98.8 फीसदी अंक हासिल कर ट्राईसिटी में टॉप किया। नॉन मेडिकल में भवन विद्यालय पंचकूला की अक्षिता जैन 99.2 फीसदी हासिल कर ट्राईसिटी में टॉपर रहीं।
रेडियोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं आरव गोयल : मेडिकल स्ट्रीम से ट्राईसिटी टॉप करने वाले आरव गोयल ने 99 फीसदी अंक हासिल कर श्री गुरु हरकृष्ण मॉडल स्कूल ही नहीं चंडीगढ़ का नाम भी रोशन किया है। परिणाम आते ही आरव ने सबसे पहले अपनी मां से बात की और जब उन्हें बताया कि वह टॉपर बने हैं, तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए। आरव ने बताया कि उन्होंने हाल ही में नीट की परीक्षा भी दी है। आरव भविष्य में अपने पिता की तरह रेडियोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं, जो फोर्टिस अस्पताल में कार्यरत हैं। आरव ने बताया कि उसके पिता डॉ. राजीव गोयल, एक प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन, और मां डॉ. प्रज्ञा गोयल, एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। उनके बड़े भाई पहले से ही जीएमसीएच-32 में एमबीबीएस के दूसरे वर्ष के  छात्र हैं।

Advertisement

सीए बनना चाहती है श्रेया
श्रेया ने बताया कि उनके पिता देवराज गर्ग एक बिजनेसमैन जबकि माता रेणू गर्ग एक होममेकर हैं। उसके दादा सतबीर गर्ग ने उसे पढ़ने के लिए प्रेरित किया। श्रेया ने बताया कि प्रेशर के साथ स्टडी करने की बजाय निरंतरता के साथ तैयारी करनी चाहिए। श्रेया ने बताया कि उनका सपना है कि वह सफल सीए बने।

Advertisement
Advertisement