For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

स्कूल में मनाया बेटियों का सामूहिक जन्मदिन, साझा किए जीवन के अनुभव

10:31 AM May 05, 2024 IST
स्कूल में मनाया बेटियों का सामूहिक जन्मदिन  साझा किए जीवन के अनुभव
भिवानी के गांव घुसकानी स्थित शहीद कैप्टन ओपी दलाल राजकीय उच्च विद्यालय में बेटियों के सामूहिक जन्मदिन पर पौधरोपण करते विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 4 मई (हप्र)
जिले के गांव घुसकानी स्थित शहीद कैप्टन ओपी दलाल राजकीय उच्च विद्यालय में शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर अप्रैल माह में जन्मी बेटियों का सामूहिक जन्मदिन केक काटकर व उपहार देकर मनाया गया। विद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम भी हुआ, वहीं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत वोट का महत्व बताया गया। इसके उपरांत मन की बात कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों एवं अतिथियों ने एक-दूसरे से अपने जीवन के अच्छे एवं प्रेरणादायी अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि भिवानी के खंड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार तंवर ने शिरकत की तथा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय स्टाफ सदस्यों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय मुख्याध्यापक कृष्ण कुमार ने की तथा संचालन पीटीआई विनोद पिंकू ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीईओ शिव कुमार तंवर ने कहा कि शहीद कैप्टन ओपी दलाल राजकीय उच्च विद्यालय घुसकानी में पीटीआई विनोद पिंकू द्वारा बेटियों का सामूहिक जन्मदिन मनाने के साथ बेटियों के नाम से पौधरोपण का जो अभियान चलाया हुआ है, वह न केवल सराहनीय, बल्कि प्रेरणादायी भी है। इससे समाज के उन लोगों को सीख लेनी चाहिए जो बेटियों को बेटों से कम समझते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय में आयोजित किए जाने चाहिए।
तंवर ने कहा कि मन की बात जैसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को एक-दूसरे के विचार जानने का मौका मिलता है। कार्यक्रम के दौरान अध्यापिका गुड्डी देवी व लक्ष्मी देवी ने सभी विद्यार्थियों को लेखन सामग्री भेंट की। इस अवसर पर मुख्याध्यापक कृष्ण कुमार, मुकेश सांगवान, शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू, गुड्डी देवी, लक्ष्मी देवी, नवीन ढांडा, विजेंद्र कंप्यूटर शिक्षक, बिमला, सुदेश, सुमन, सुरेंद्र सिंह, सुनील गिल, संदीप दुग्गल, ममता देवी, जोगेंद्र सांगवान, रामप्रताप सिंह सहित समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×