For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बेटियां बेहतर, महेन्द्रगढ़ अव्वल, नूंह फिसड्डी

07:10 AM May 01, 2024 IST
बेटियां बेहतर  महेन्द्रगढ़ अव्वल  नूंह फिसड्डी
Advertisement

अजय मल्होत्रा/ हप्र
भिवानी, 30 अप्रैल
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। छात्राओं का पास प्रतिशत 88.14, जबकि छात्रों का 82.52 फीसदी रहा। कुल परीक्षा परिणाम पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहा है। बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. वीपी यादव ने बताया कि नियमित विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.31 और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का 65.32 फीसदी रहा है। वर्ष 2023 में यह आंकड़ा क्रमश: 81.65 और 52.44 फीसदी था। इस बार महेंद्रगढ़ जिला 92.99 पास प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है, जबकि 40.97 फीसदी रिजल्ट के साथ नूंह सबसे पीछे रहा। प्रदेश में राजकीय विद्यालयों का पास प्रतिशत 83.35 है। प्राइवेट स्कूल 88.12 फीसदी रिजल्ट के साथ आगे रहे।
डाॅ. यादव ने बताया कि इस बार रिकॉर्ड 27 दिनों में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। बोर्ड की तरफ से प्रदेश भर में उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए 64 केंद्र बनाए गए थे। इनमें दो से तीन शिफ्टों में रात-रात भर ड्यूटी लगाकर उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की गई। गत 2 अप्रैल को संपन्न हुई परीक्षा में करीब 2.52 लाख परीक्षार्थी बैठे थे।

इस बार टॉपर्स की घोषणा नहीं
बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. यादव ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इस बार एक नया फैसला लिया है, जिसके तहत विद्यार्थियों को गैर जरूरी प्रतिस्पर्धा व मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए बोर्ड द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी पर रहने वाले परीक्षार्थियों की सूची उजागर नहीं की गई। बोर्ड ने यह फैसला नयी शिक्षा नीति के तहत व सीबीएसई की तर्ज पर लिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×