मोदी-मनोहर के राज में अपमानित हो रहीं बेटियां : सुरेश गुप्ता
करनाल, 19 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया था, लेकिन ये नारा पूरी तरह से विफल हुआ है।
भाजपा राज में बेटियां सबसे ज्यादा अपमानित हो रही हैं। 75 दिनों से हरियाणा की आशा वर्कर हड़ताल पर हैं। मुख्यमंत्री उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे। दूसरी ओर ग्रामीण सफाई कर्मचारी, गेस्ट टीचर और ट्यूबवैल ऑपरेटर भी धरने, प्रदर्शन कर सरकार को कोस रहे हैं। कार्यकारी अध्यक्ष ने आरके पुरम में आजादी गौरव यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों से बातचीत की। लोगों ने महंगाई, बेरोजगारी और नशे के मुद्दे को उठाया। सुरेश गुप्ता ने कहा कि महंगाई पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहा है। बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन बन गया है।
उन्होंने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इस अवसर पर सुखराम बेदी, संजीव कांबोज, जोगिंद्र वाल्मीकि, राजिंद्र नंबरदार, रामपाल, एनपीएस चौहान, अनुज चौहान, विकास, राजकुमार पाल, सुनील पाल, मुनीष पाल, रवि पाल, रोहित पंवार, वीरेंद्र सिरसल, मंगलु, बलेश्वर शर्मा, गौरव चौहान, कपिल कटारिया, पूर्व सरपंच कर्मबीर, पूर्व सरपंच धीरा आदि मौजूद रहे।