For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेटी का अपहरण, कार्रवाई को लेकर टंकी पर चढ़ा परिवार

07:35 AM Sep 02, 2024 IST
बेटी का अपहरण  कार्रवाई को लेकर टंकी पर चढ़ा परिवार
Advertisement

संगरूर, 1 सितंबर (निस)
गांव कांगड़ का एक गरीब परिवार अपनी 17 वर्षीय बेटी के अपहरण के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पानी की टंकी में चढ़ गया। पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, इसके बाद पीड़ित परिवार नीचे उतरा। गांव कांगड़ के हरजीवन सिंह ने बताया कि उसकी छोटी बेटी 12वीं कक्षा की छात्रा है, जिसका बृहस्पतिवार को स्कूल जाते समय गांव सलाबतपुरा से अपहरण कर लिया गया। इस संबंध में दयालपुरा भाई पुलिस को सूचना देने के बावजूद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, उनकी बेटी आरोपियों के कब्जे में है।
इसके चलते खुद हरजीवन सिंह, उनकी पत्नी अमनदीप कौर, भाई संदीप सिंह और भतीजा हरमनप्रीत सिंह भी न्याय पाने के लिए वाटर वर्कर्स की टंकी पर चढ़ गए थे। गौरतलब है कि पानी वाली टंकी के नीचे एकत्रित हुए ग्रामीणों ने पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता गोरा कांगड़ ने कहा कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो वे प्रदर्शन करने से परहेज नहीं करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement