8 साल से कोमा में बेटी, सरकार से नहीं मिली मदद
रोहतक, 17 जनवरी (निस)
गांव गरनावठी निवासी अंजू अपनी बेटी के साथ जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद के तंबू में पहुंची। जहां पर अंजू ने कहा कि उनकी बेटी पिछले करीब 8 साल से कोमा में हैं। जिसकी पेंशन शुरू करवाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काटते हुए काफी समय हो गया, लेकिन अभी तक पेंशन शुरू नहीं हो पाई है। न ही सरकार और प्रशासन की तरफ से आर्थिक मदद मिल रही है।
महिला ने नवीन जयहिंद से कहा कि बच्ची का काफी समय से इलाज चल रहा है, लेकिन अभी तक ठीक नहीं हो पाई और कोमा में हैं। वे अधिकारियों के कई चक्कर काट चुके हैं ताकि बच्ची की प्रशासन और रेडक्रास की तरफ से मदद हो लेकिन कोई मदद नहीं मिल पाई है।
नवीन जयहिंद ने कहा कि इस तरह के मामले में सरकार और प्रशासन को मानवता के नाते समय रहते मदद करनी चाहिए। ताकि बच्ची और परिवार को दर-दर की ठोकरें न खानी पड़े। जयहिंद ने डीसी से अपील की कि अगर अबकी बार मां-बेटी आए तो उनकी मदद प्राथमिकता के आधार पर की जाए।