For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

तारीख की घोषणा 8 के बाद

09:40 AM Dec 06, 2023 IST
तारीख की घोषणा 8 के बाद
Advertisement

नयी दिल्ली, 5 दिसंबर (एजेंसी)
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चुनावों के लिए अधिसूचना 8 के बाद जारी की जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा चुनावों पर लगाई गई रोक को हाल में हटा दिया था।
भारत के शीर्ष पहलवानों द्वारा कथित यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद खेल मंत्रालय ने बृज भूषण शरण सिंह की अगुआई वाले महासंघ को निलंबित कर दिया था और भारतीय वुशु संघ के प्रमुख भूपेंद्र सिंह बाजवा की अगुआई में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा गठित तदर्थ पैनल अभी डब्ल्यूएफआई का दैनिक कामकाज देख रहा है। सहायक निर्वाचन अधिकारी तापस भट्टाचार्य ने बयान में कहा, ‘निर्वाचन अधिकारी ने बाजवा से यह बताने के लिए कहा कि क्या 25 जुलाई 2023 को पहले से अधिसूचित निर्वाचक मंडल में कोई बदलाव हुआ है... उनसे यह जानकारी जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा गया। बाजवा ने एक सप्ताह का समय मांगा। पूरी जानकारी पांच दिन के भीतर यानी आठ दिसंबर या उससे पहले उपलब्ध कराई जाए ताकि चुनाव कराने की अंतिम अधिसूचना जारी की जा सके।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×