मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्कूलों से अपडेट नहीं हो रहा डाटा, निदेशालय नाराज़

08:57 AM Jul 16, 2024 IST

चंडीगढ़, 15 जुलाई (ट्रिन्यू)
स्कूल मुखियाओं की सुस्त कार्यशैली पर मौलिक शिक्षा निदेशक ने नाराजगी जताई है। मौलिक शिक्षा निदेशक ने एमआईएस पोर्टल पर टीजीटी अध्यापकों का डाटा अपडेट न करने पर स्कूल मुखियाओं को फटकार लगाई है। उन्हें तुरंत डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। मौलिक शिक्षा निदेशक ने सिरसा, फतेहाबाद, रोहतक, पानीपत, झज्जर व चरखी-दादरी जिले को छोड़कर सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को एमआईएस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने की हिदायत जारी की है।
दरअसल, स्कूल मुखियाओं द्वारा एमआईएस पोर्टल पर टीजीटी अध्यापकों के वीआरएस लेने, नौकरी से इस्तीफा देने, मृत्यु व पदोन्नति संबंधी जानकारी मुहैया नहीं कराई जा रही है। लिहाजा, इसके चलते स्कूलों में रिक्त पदों का सटीक डाटा उपलब्ध नहीं हो पा रहा। मौलिक शिक्षा निदेशक की ओर से राज्य के मौलिक शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत जारी की गई है कि तुरंत डाटा अपडेट करें। साथ ही, आदेशों का पालन करते हुए सर्टिफिकेट भी दें कि आपके जिले के संबंधित विद्यालय व अध्यापक का एमआईएस डाटा अपडेट है ताकि विभाग को एमआईएस पोर्टल पर खाली पदों से संबंधित समस्या उत्पन्न न हो। शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेशभर के राजकीय व निजी स्कूलों में 9वीं से 11वीं कक्षा में दाखिला लेने के लिए 18 जुलाई तक का समय निर्धारित किया है।

Advertisement

Advertisement