मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव धनाना की बहू दर्शना घनघस ने जीता वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में गोल्ड मेडल

01:16 AM Jul 11, 2025 IST
भिवानी में बृहस्पतिवार को विजेता दर्शना घणघस का स्वागत करते ग्रामीण।- हप्र

भिवानी, 10 जुलाई (हप्र)

Advertisement

मिनी क्यूबा की बॉक्सर बेटियों के मुक्के की धमक पूरी दुनिया में सुनाई देती है। पर बड़ी और खास बात ये है कि अब यहां की बहु भी पीछे नहीं। इसमें पहला और बड़ा नाम जिला के सबसे बड़े गांव धनाना की बॉक्सर बहु दर्शना घनघस का है। जिसने अमेरिका में आयोजित वल्र्ड पुलिस फायर गेम में 54 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है।

दर्शना की इस जीत पर धनाना गांव के जाटू खाप-84 के ऐतिहासिक चबूतरे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। जिसमें सासंद चौधरी धर्मबीर सिंह समेत हजारों लोग पहुंचे। सम्मान समारोह में पहुंचे भाजपा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा किसानों, जवानों व पहलवानों की भूमि है। उन्होंने कहा कि यहां बीते कुछ दिनों से हर रोज मैडल आ रहे हैं। जिसमें बेटों के साथ बेटियों का बड़ा योगदान है। सासंद ने उम्मीद की कि दर्शना एक दिन ओलंपिक मे मैडल लेकर देश व बेटियों का गौरव बढ़ाएगी।

Advertisement

इस दौरान सांसद ने जाटु खाप-84 के ऐतिहासिक चबूतरे सामने शैड़ लगवाने की घोषणा भी की। इस मौके पर चेयरमैन दलीप सिंह धनाना ने कहा कि उनकी बहू दर्शना की इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भिवानी की धरती खेल प्रतिभाओं से भरी हुई है। उनकी यह उपलब्धि न केवल धनाना गांव के लिए, बल्कि पूरे हरियाणा के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है।

इस दौरान बॉक्सर दर्शना घनघस ने कहा कि उन्हें पुलिस विभाग व परिवार का पूरा सहयोग मिला। दर्शना ने कहा कि उनकी असल मां ने मुझे जन्म दिया, पर सपने साकार करने उनकी सासू मां ने सिखाया। दर्शना का कहना है कि अब वो एशियन गेम की तैयारी करेंगी। इस अवसर पर समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
गांव धनानाचेयरमैन दलीप सिंह धनानादर्शना घनघसबॉक्सर बहु दर्शना घनघस