दर्शन खेड़ा कल करेंगे नामांकन, चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
08:37 AM Sep 06, 2024 IST
जगाधरी, 5 सितंबर (हप्र)
चुनाव प्रचार में बसपा-इनेलो गठबंधन अभी सबसे अव्वल चल रहा है। उम्मीदवार 7 सितंबर को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी पर्चा दाखिल करेंगे। दर्शन खेड़ा बताया कि उनका रोड शो लक्कड़ मंडी मानकपुर से शुरू होगा। यह अग्रसेन चौक से होता हुआ जिला सचिवालय तक पहुंचेगा। यहां पर खेड़ा नामाकंन करेंगे। इसके बाद रोड शो सेक्टर 17 से होते हुए रेलवे बाजार राम लीला भवन जगाधरी के नजदीक पहुंचेंगे। यहां पर खेड़ा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। दर्शन खेड़ा ने सभी से रोड शो में पहुंचने की अपील की है।
Advertisement
Advertisement