मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुख्य बाजारों में अंधेरा, बाहरी इलाके रोशनी से गुलजार

07:21 AM Nov 18, 2024 IST

बरवाला, 17 नवंबर (निस)
शहर में अग्रोहा रोड से ब्राह्मण धर्मशाला तक सीसी की नई सड़क का निर्माण हुआ है, परंतु शहर की इस मेन इंटरनल सड़क पर लाइटों के पोल नहीं लगाए गए।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लोक निर्माण व जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा से मांग की कि यहां लाइटों के पोल लगवाने का कार्य अतिशीघ्र शुरू कराया जाए।
व्यापार मंडल के नेताओं ने कहा कि बरवाला का यह मेन बाजार है। इस पूरे बाजार में रात के समय अंधेरा रहता है। जबकि हिसार रोड पर और टोहाना रोड पर शहर के बाहरी इलाकों में जहां पर आबादी भी नहीं है, वहां पर लाइटें लगी हुई हैं। वहीं शहर के मध्य में आबादी व दुकानें भी हैं, वहां अंधेरा छाया हुआ है। लाइटें लगाने का यह कार्य भी सड़क के ठेके में ही शामिल है। अब धुंध भी शुरू हो गई है।
लोगों ने आग्रह किया है कि तुरंत प्रभाव से पोल लगवाकर लाइटें लगवाने का कार्य शुरू करवाया जाए ताकि लोगों को परेशानी से निजात मिल सके।

Advertisement

Advertisement