कमांडो की निगरानी में मिल रही डीएपी
सिरसा, 4 नवंबर (हप्र)
जिले में खाद की किल्लत से जुझ रहे किसानों को सोमवार को कुछ राहत मिली। सोमवार को जिले में डीएपी के 27 हजार बैग पहुंचे। इन्हें इफ्को सेंटर व सोसायटियों के माध्यम से बांटा गया। सिरसा में डीएपी खाद लेने के लिए तड़के किसान आने लगे। सुबह नौ बजे तक सैकड़ों किसान इफ्को केंद्र के आगे इकट्ठे हो गए। बाद में पुलिस प्रशासन ने किसानों को डीएपी बंटवाने के लिए वहां कमांडो तैनात कर दिए।
किसानों को जनता भवन रोड स्थित नेहरू पार्क में इकट्ठा किया गया, जहां उनके आधार कार्ड जांचने के बाद कूपन दिये गए। उनके हाथों पर मार्कर से निशान लगाए और फिर उन्हें खाद दी गई। किसानों ने बताया कि वे तड़के 4 बजे लाइनों में लग गए थे। उन्होंने बताया कि डीएपी खाद को लेकर काफी मुश्किलें सामने आ रही हैं। सोमवार को खाद के बैग आए हैं। प्रशासन का दावा है कि पहले उन किसानों को डीएपी दी जाएगी, जिन्हें शनिवार को कूपन दिये गए हैं। किसान नेता बाबा गुरदीप सिंह ने कहा कि सोमवार को खाद के रैक आए हैं। किसानों को कूपन दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि दुकानदार खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि शनिवार को खाद किल्लत को लेकर किसानों ने डबवाली रोड पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। विरोध प्रदर्शन में सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया भी शामिल हुए थे।
अधिकारी बोले-पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध
कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. सुखदेव सिंह कंबोज ने बताया कि सोमवार को डीएपी के 22 हजार बैग आए हैं। इन्हें इफ्को व 45 प्वाइंटों के माध्यम से किसानों को बांटा रहा है। उन्होंने बताया कि 40 हजार बैग का एक और रैक मंगलवार शाम तक आ जाएगा। जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में है। किसान संयम रखें, जल्द ही
सभी को पर्याप्त मात्रा में खाद
मिल जाएगी।