पुलिस के पहरे में बांटा जा रहा डीएपी खाद, एक आधार कार्ड पर सिर्फ दो कट्टे
गुरुग्राम, 28 अक्तूबर (हप्र)
किसानों में डीएपी खाद को लेकर मारामारी जारी है। किसानों की जरूरत के अनुसार किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो रहा। जिसको लेकर किसानों में भारी रोष है। खाद की कमी के चलते पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरित किया जा रहा है। वह भी एक आधार कार्ड पर दो कट्टे दिए जा रहे हैं। सोमवार को तावड़ू नगर के रेवाड़ी रोड पर हैफेड गोदाम पर 500 कट्टे डीएपी के पहुंचे। जिन्हें लेने के लिए किसानों की सुबह से ही लंबी लाइनें लग गईं। 500 कट्टे खाद के लेने के लिए 1000 से अधिक किसानों की भीड़ जमा हो गई। यहां तक की खाद लेने के लिए ग्रामीण महिलाएं भी कतार में घंटों खड़ी रही। खाद लेने पहुंची कालरपुरी की गीता देवी, धर्मकौर, जोरासी की ओमवती, मूर्ति देवी, किसान राजपाल, आभे, राजेंद्र,धर्मवीर आदि ने कहा कि अब की सरकार ही किसानों के साथ पता नहीं ऐसा दोगला व्यवहार क्यों कर रही है।