पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध, आपूर्ति में बाधा नहीं : राणा
चंडीगढ़, 11 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने राज्य में डीएपी खाद की उपलब्धता को लेकर उठाए गए सवालों पर स्पष्ट किया कि किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध है और उसकी आपूर्ति में कोई रुकावट नहीं है। विपक्षी दलों पर ‘भ्रामक बयानबाजी’ का आरोप लगाते हुए राणा ने कहा कि सरकार किसानों को समय पर उर्वरक आपूर्ति और फसल खरीद में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
कांग्रेस नेताओं द्वारा डीएपी की कमी के आरोपों का खंडन करते हुए राणा ने बताया कि राज्य में वर्तमान में 23,748 मीट्रिक टन डीएपी स्टॉक में है और 15 नवंबर तक अतिरिक्त 9,519 मीट्रिक टन आने की संभावना है। कृषि मंत्री ने इस संदर्भ में अधिकारियों के साथ बैठक भी की और सभी किसानों को डीएपी उपलब्ध कराने और राज्य में एक भी एकड़ भूमि को डीएपी की कमी के कारण अनबोया न रहने देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा, ‘हमारे किसानों के लिए डीएपी की कोई कमी नहीं है।’ उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार देश की एकमात्र सरकार है जो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 24 फसलों की खरीद करती है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में डीएपी का स्टॉक मांग के अनुरूप है और पिछले वर्ष की खपत के स्तर से मेल खाता है।