दानवीर सेठ भामाशाह ने की थी महाराणा प्रताप की सहायता : डॉ. मनदीप गोयल
गुरुग्राम, 2 जुलाई (हप्र)
दानवीर सेठ भामाशाह केवल दान वीरता के लिए मशहूर नहीं थे, बल्कि निर्णायक युद्ध में अकबर के खिलाफ वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की आर्थिक सहायता कर उन्होंने देश का गौरव बढ़ाया था। भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष डॉ. मनदीप गोयल ने रविवार को सेक्टर-4 स्थित निर्माणाधीन महालक्ष्मी मंदिर परिसर में आयोजित दानवीर सेठ भामाशाह की जयंती पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। जयंती समारोह का आयोजन अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने किया। इस दौरान अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र लाहोरिया, जिलाध्यक्ष डॉ मनदीप, जिला महासचिव देविंदर गुप्ता मौजूद रहे, उन्होंने दानवीर सेठ भामाशाह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। डॉ. मनदीप किशोर गोयल ने दानवीर सेठ भामाशाह की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा महाराणा प्रताप के लिए दिए गए सहयोग एवं दान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भले ही आज के वक्त में इस समाज के प्रमुख लोगों को नेतृत्व का मौका कम दिया जा रहा है, लेकिन वे अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हट रहे हैं। इस अवसर पर दिनेश अग्रवाल, अध्यक्ष महालक्ष्मी मंदिर, संजीव अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता, विवेक गुप्ता युवा जिला अध्यक्ष ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस जयंती कार्यक्रम में अमित अग्रवाल, श्रीमती अणु, राम, सुभाष गुप्ता, राम कुमार गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।