मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीवन की पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन की कुर्सी पर मंडराया खतरा

07:50 AM Jun 20, 2025 IST
सीवन में वाइस चेयरमैन के खिलाफ डीसी से मिलने जाते समिति के सदस्य। -निस

बहादुर सैनी/निस
सीवन, 19 जून
सीवन पंचायत समिति की चेयरपर्सन समेत 11 पार्षदों ने बृहस्पतिवार को डीसी कैथल से मिलकर वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास पत्र सौंपा और उन्हें पद से हटाने हेतु बैठक के लिए समय मांगा। पंचायत समिति की चेयरपर्सन कुलविंद्र कौर, सोनिया देवी, भारती रानी, सौरभ ठाकुर, हरदीप, मदन लाल, रणधीर, गुरविंद्र, जोरा सिंह व सुरेंद्र सिंह आज चेयरपर्सन बलविंद्र कौर की अगुवाई में डीसी से मिले और आरोप लगाया कि सीवन पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन लाभ सिंह बाकी सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार करता है और उनके साथ विकास कार्यों में भेदभाव करता है। सदस्यों ने डीसी को बताया कि वाइस चेयरमैन लाभ सिंह विश्वास खो चुका है और सदस्य उन्हें हटाना चाहते हैं, इसलिए बैठक का दिन तय कर लाभ सिंह को पद से हटाने का मौका दिया जाए। पंचायत समिति में कुल 16 सदस्य है और वाइस चेयरमैन को पद से हटाने के लिए 11 पार्षदों का एकजुट होना जरूरी है। जिस प्रकार से आज 11 पार्षदों ने अविश्वास पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, यदि अंतिम समय तक ये सभी पार्षद एकजुट रहते हैं तो वाइस चेयरमैन की कुर्सी जाना तय है।

Advertisement

लाभ सिंह बोले- घटनाक्रम के पीछे पूर्व विधायक

वाइस चेयरमैन लाभ सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव के पीछे पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर का हाथ बताया । लाभ सिंह ने आरोप लगाया कि कुलवंत बाजीगर चेयरमैन बनाने और उन्हें पद से हटाने की एवज में रुपयों की मांग करते हैं। लाभ सिंह ने कहा कि वह गरीब व्यक्ति हैं और रुपये देने में असमर्थ हैं, इसलिए उसके खिलाफ साजिश रची गई है। लाभ सिंह ने कहा कि वह भाजपा एससी मोर्चा कांगथली का मंडल अध्यक्ष है और पार्टी का सच्चा सिपाही है। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी को पूरे मामले से अवगत करवा दिया है। जिस प्रकार से कुलवंत बाजीगर जिले में चेयरमैनों की अदलाबदली करवा रहे हैं, उससे पार्टी की छवि को भारी नुकसान हो रहा है।

पूर्व विधायक बाजीगर बोले- सभी आरोप निराधार

वाइस चेयरमैन लाभ सिंह द्वारा लगाए आरोपों पर पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने कहा कि बड़े लोगों के खिलाफ लोग हमेशा बोलते रहते हैं। पार्षद वाइस चेयरमैन लाभ सिंह से नाराज है और उसे उन पार्षदों से बात करनी चाहिए। मैं भाजपा का सिपाही हूं और भाजपा के लोगों की पहले भी मदद करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। मेरे ऊपर लगाए सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

Advertisement

पहले चेयरमैन हटाया था

पंचायत समिति में चेयरमैन व वाइस चेयरमैन पद को लेकर चुनाव के तुरंत बाद से ही तनाव रहा है। चुनाव के बाद चेयरपर्सन बनीं मनजीत कौर पत्नी बरजिंद्र सिंह के खिलाफ पार्षद दिसंबर 2024 में अविश्वास पत्र लेकर आए थे और उन्हें जनवरी 2025 में उन्हें पद से हटाकर बलविंद्र कौर को चेयरपर्सन बनाया गया था। इस पूरे घटनाक्रम में पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर की अहम भूमिका रही थी।

Advertisement