दंगल से ग्रामीण प्रतिभाओं को उभरने का मिलता है मौका
करनाल, 26 अगस्त (हप्र)
जाहरवीर गोगा की 10वीं पर स्व. साधुराम सिंगला की याद में हनुमान कुश्ती अखाड़ा कमेटी ने गांव गोन्दर में 16वां विशाल दंगल का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने गोगा मेडी में मत्था टेका और रिबन काटकर दंगल की शुरूआत की। जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि दंगल से ग्रामीण इलाकों की प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है। योगेंद्र राणा ने बताया कि गोगाजी चौहान राजस्थान के लोक देवता हैं, जिन्हें जाहर पीर के नाम से भी जाना जाता है। राजस्थान के हनुमानगढ़ का शहर गोगामेड़ी में भादों कृष्णपक्ष की नवमी को गोगाजी देवता का मेला लगता है। इन्हें हिन्दू,सिख और मुसलमान तीनों पूजते हैं। दंगल में किसान मोर्चा जिला महामंत्री विनय संधू गगसीना, विनोद राणा, गांव गोन्दर के सरपंच मोहन शर्मा, परमजीत सिंह गिल, नम्बरदार वेद प्रकाश त्यागी, राजिन्द्र राणा, व्यापार मंडल प्रधान बलबीर राणा, शिवकुमार राणा, राजिंद्र राणा, नवीन राणा, एमडी ग्लोरियस पब्लिक स्कूल के ईश्वर राणा, बलविन्द्र राणा, रण सिंह, बिजेन्द्र राणा, जिन्दर पाल शर्मा, प्रधान राजकुमार राणा, ईश्वर सिंह राणा, रमेश राणा, राजिंद्र राणा, संजय पहलवान, परविन्द्र पहलवान, हरिओम पहलवान, राहुल पहलवान, कुलदीप राणा, गौरव शर्मा, राहुल राणा, सतीश कुमार, महिपाल पहलवान, बिट्टू शर्मा, अनिल राणा, अनुज पेरा कमांडो, गौरव राणा, कृष्ण राणा, रविन्द्र राणा, मेहर सिंह राणा, प्रभात राणा, दीपक राणा, बिल्लू राणा, शिव कुमार मास्टर, विक्की मैम्बर, प्रदीप शर्मा और सुमित राणा आदि मौजूद रहे।